ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र बनेपा की (silver jubilee) रजत जयन्ती एवं विश्व शान्ति अनुभूति भवनका बहुत ही भव्य रूप से धुमधाम से विविध कार्यक्रम के साथ मनाया गया । सभी के सहमति से प्रमुख आतिथि ब्रहमाकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र की निर्देशक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजदिदी जी ही रहे । समारोह की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी किरण दिदी जी ने की राज दीदी ने वनेपा सेवा केन्द्र के स्थापना काल की स्मृति करते हुए बहुत मेहनत के बाद आज की सफलता तक परमात्मा पिता का हाथ साथ रहा बताते हुए “अब इस क्षेत्र में अनेक आत्माओं का कल्याण हो रहा है यह देख खुशी और हर्ष का अनुभव हो रहा है”
More Stories
तिनसुकिया सेवाकेंद्र समर कैंप का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ नागालैंड में योग दिवस समारोह
शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में तीन दिवसीय राजयोग शिविर