योग दिवस समारोह नागालैंड के चिसवेमा में आयोजित किया गया था जहां बीके रूपा बहन ने बीके अशोक भाई के साथ कार्यक्रम का संचालन किया, इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने प्राणायाम और मन-शरीर विश्राम और कुछ शारीरिक व्यायाम करके इस कार्यक्रम से लाभ उठाया, बहन रूपा ने सभी को इसका ज्ञान दिया महिला सशक्तिकरण के लिए वर्ष की थीम योग दिवस, उन्होंने महिलाओं का वर्णमाला अर्थ (इच्छा शक्ति, एकता, पराक्रम, आत्मज्ञान, बड़प्पन) बताया और बताया कि कैसे हम ब्रह्मांडीय शक्ति के साथ संबंध के माध्यम से इन रत्नों को अपने अंदर विकसित कर सकते हैं, बाद में वह सभी को व्यावहारिक ध्यान कराती हैं
More Stories
तीन दिवसीय राजयोग शिविर प्रशिक्षण
चैतन्य देवियों की झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
“मानवीय मूल्यों में जागृति” हेतु समारोह