Tikrapara-Bilaspur-Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र में होली पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजु ने बताया कि पुरानी बातों को भूलकर सभी के प्रति आत्मिक प्यार रखना ही होली का वास्तविक संदेश है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे अच्छा रंग भगवान के संग का रंग है जिसमें रंग जाने से आपसी दुभार्वनायें समाप्त हो जाती है। इस कार्यक्रम में सेवाकेंद्र से जुड़े लोगों ने एक सुंदर लघु नाटिका पेश कर आपसी मतभेद को भुलाकर एकता और भाईचारे से रहने का संदेश दिया।