Neemuch, Madhya Pradesh

म.प्र. में नीमच के सीआरपीएफ वेलफेयर सेंटर में महिला संगठन कावा की चेयरपर्सन संतोष रावत के प्रयासों से तनाव मुक्ति कार्यशाला आयोजित कर ब्रहाकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया अपने संबोधन में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके श्रुति ने तनाव के अनेकानेक कारणों एवं उसके सहज निवारण के आध्यात्मिक टिप्स दिए साथ ही राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुए उसका प्रैक्टिकल योगाभ्यास कराया इस कार्यशाला में कमांडेंट मनोज कुमार, डीआईजी आर एस रावत की धर्मपत्नी संतोष रावत समेत अन्य अधिकारी व परिवार कल्याण केंद्र की महिला संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।