March 20, 2025

PeaceNews

Media conference at BK centre in Paodham at Jagdalpur

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मीडिया संवाद विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मूल्यानुगत मीडिया के संपादक प्रोफेसर कमल दीक्षित, दैनिक भास्कर से परीक्षित ठाकुर, हरिभूमि से महेंद्र विश्वकर्मा, पत्रिका समाचार पत्र से विक्रम साहू एवं अजय श्रीवास्तव, नई दुनिया से हेमंत कश्यप एवं एएनआई न्यूज एजेंसी से धर्मेंद्र महापात्र, क्षेत्रीय निदेशिका बीके मंजूषा समेत मीडिया जगत से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता का उपयोग मूल्य आधारित समाज के निर्माण के लिये किया जाना चाहिये वहीं क्षेत्रीय निदेशिका बीके मंजूषा ने कहा कि इस तनाव से भरे वातावरण में राजयोग का अभ्यास खुशनुमा जीवन का अनुभव कराता है।