Madhya Pradesh – Mandsaur
मध्यप्रदेश में मंदसौर सेवाकेंद्र में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर एवं समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में आये अपर कलेक्टर अर्जुन सिंह डाबर ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर उस अनुसार कार्य करने से सफलता आवश्य मिलती है, साथ ही मंडला से आयी बीके ममता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि बच्चों का जीवन एक सुंदर पुष्प की तरह है होता है जो जन्म से ही पवित्र व ईमानदार होता है।