Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के सतना सेवाकेंद्र में स्वस्थ्य एवं सुखी समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर विचारगोष्ठी आायोजित की गई जिसमें भोपाल से आये राजीखुशी पत्रिका के संपादक प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कहा कि मानवीय मूल्यों से ही स्वस्थ्य व सुखी समाज की स्थापना की जा सकती है वहीं माउंट आबू से मीडिया प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु ने कहा कि ईश्वरीय मूल्यों के आधार से मीडिया कर्मियों का जीवन परिवर्तन हो जिसके लिये ब्रह्माकुमारीज संस्थान तीस वर्षो से कार्य रही है।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला ने निर्देशन में संपन्न हुई इस संगोष्ठि में शहर के कई मीडियाकर्मी मुख्य रूप से मौजूद थी।