ब्रह्माकुमारीज द्वारा मेरा भारत स्वच्छ, स्वस्थ व व्यसनमुक्त भारत की थीम पर ही मेरा बैतूल स्वच्छ स्वस्थ व्यसनमुक्त बैतूल अभियान को म.प्र के बैतूल में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा निकाला गया जिसका शुभारंभ विधायक हेमंत खंडेलवाल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने हरी झंडी व शिवध्वज दिखाकर किया।
इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि विश्व की सबसे अमूल्य धरोहर जो भारत के पास है वो है युवा शक्ति जो आज व्यसनों के अधीन होती जा रही है ऐसे में ये अभयान उन्हें व्यसनमुक्त व तनामुक्त बनाने में कारगर साबित होगा…बीके मंजू ने अभियान का उद्देश्स बताया और बीके सुनीता ने अभियान के सफलता की कामना की।
More Stories
तीन दिवसीय गहन योग तपस्या अनुभूति का आयोजन
“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” कार्यक्रम का आयोजन
अवधपुरी बच्चों का त्रिदिवसीय प्रोग्राम का आयोजन