Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के सारंगपुर में सांई सेवा समिती द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भाग्यलक्ष्मी ने सांई बाबा के गुणों की महिमा करते हुये कहा कि जब सांई बाबा साकार में थे तो उन्होंने कहा था कि सारे संसार को रचने वाला मालिक एक है जिसे याद करने पर ही हम पापों से मुक्त हो सकते हैं, वहीं बीके नीरज ने भी अपने विचारों को किया साझा, अंत में बीके भाग्यलक्ष्मी ने समिती के पदाधिकारियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की और संस्थान के मुख्यालय आने के लिये किया आमंत्रित।