March 21, 2025

PeaceNews

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के छतरपुर सेवाकेंद्र में 3 दिवसीय मधुर मधुमेह कैंप का समापन, माउंटआबू से आये डायबिटीज विशेषज्ञ बीके डॉ. वत्सलन नायर, सी.जे.एम. दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी विवेक उप्पल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा की उपस्थिति में हुआ संपन्न, इस शिविर में बीके डॉ. वत्सलन नायर ने डायबिटीज के कारण, लक्षण एवं इसके नियंत्रण तथा उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और लोगों को स्वस्थ्य रहने के प्रति किया जागरूक।