February 9, 2025

PeaceNews

Madhya Pradesh

बुलेटिन की शुरूआत मध्यप्रदेश के जबलपुर की खबर से जहां शिव स्मृति भवन के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया जिसमें संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी, श्री रामजन्म भूमि निर्माण न्यास के अध्यक्ष अयोध्या से स्वामी जन्मेजयशरण महाराज, महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक अशोक रोहाणी, ज्ञानामृत पत्रिका के संपादक बीके आत्मप्रकाश, अहमदाबाद के अंबावाड़ी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शारदा, छत्तीसगढ़ में रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, इंदौर की मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता एवं नेपियर टाउन सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके भावना समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनें मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में दादी रतनमोहिनी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि परमात्मा इस सृष्टि पर गुप्त रूप में आकर एक ऐसी दुनिया की स्थापना करते हैं जो कलयुग बदलकर सतयुग बन जाता है वहीं स्वामी जन्मेजयशरण महाराज ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि ईश्वरीय ज्ञान की प्राप्ति में ही मानव जीवन की संपूर्णता है।
इस मौके पर सेवाकेंद्र द्वारा की गई सेवाओं की स्मृति पर आधारित शिव स्मृति स्मारिका पत्रिका का विमोचन दादी रतनमोहिनी के कर कमलों से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.