March 20, 2025

PeaceNews

Madhya Pradesh

वहीं मध्यप्रदेश के रीवा में मूल्यनिष्ट समाज की स्थापना में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान यादव, संजय गांधी हास्पिटल के पूर्व डायरेक्टर डॉ.सीबी शुक्ला, वृद्धा आश्रम के अध्यक्ष डॉ. एच.पी सिंह, उपाध्यक्षा सुशीला दुबे, बाल एवं शिशु रोग विभाग के अध्यक्षा डॉ. ज्योति सिंह, नई दिल्ली से आयी कार्डियोलाजिस्ट डॉ. स्मिता मिश्रा, समेत शहर के कई वरिष्ठ लोग शामिल थे।
इस अवसर पर अंशुमान यादव ने कहा कि बुजुर्गो को इस अवस्था में एक जगह बैठ नहीं जाना चाहिये बल्कि अपना बचपन याद कर हंसना खेलना चाहिये जिससे मन खुश रहेगा और मन खुश रहने से तन अपने आप ही निरोगी बन जायेगा, वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने कहा कि अपने आपको कभी अकेला और कमजोर मत समझें क्योंकि आप जीवन यात्रा में हुये अनुभवों की खान हैं।