Madhay Pradesh

मध्यप्रदेश रतलाम के डोंगरे नगर सेवाकेन्द्र पर 7 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चैहान, समाज सेवी राजेन्द्र पोरवाल, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सविता तथा बीके गीता ने किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चारित्रिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गई, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हुआ।
शिविर में बच्चों ने आस–पास के क्षेत्र में सफाई करके स्थानीय लोगों को वातावरण को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समर कैम्प में विजयी बच्चों को मोमेंटो तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।