Korvapara-Champa-Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में चंपा के कोरवापारा में संगीतमय भागवत कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक बीके लीना ने श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद पर प्रकाश डालते हुये बताया कि हम आत्मज्ञान और स्वाचिंतन से ही जीवन में आने वाली सभी परिस्थितियों पर विजयी बन सकते हैं, भक्तों ने भगवान के गीत गाकर वातावरण को आध्यात्मय बनाया वहीं कथा का लाभ नगर के वरिष्ठ नागरिकों समेत अनेक लोगों ने लेते हुए गीता में छिपे जीवन रहस्यों से हुए अवगत |