March 21, 2025

PeaceNews

Jharkhand

झारखंड के साहेबगंज में भारतीय स्टेट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिये सकरात्मक चिंतन एवं तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कोलकाता से आयीं राजयोग शिक्षिका बीके पिंकी ने तनाव व डिप्रेशन का कारण बताया और सदा खुश रहने के लिये राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।
चैक बाजार स्थित भारतीय स्टैट बैंक में दो दिन के लिये आयोजित की गई इस कार्यशाला में बीके पिंकी ने कुछ रमणीक और बौद्धिक एक्टिविटीज कराईं जिसका सभी ने लाभ लिया, इस दौरान अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये।