झारखंड के साहेबगंज में भारतीय स्टेट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिये सकरात्मक चिंतन एवं तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कोलकाता से आयीं राजयोग शिक्षिका बीके पिंकी ने तनाव व डिप्रेशन का कारण बताया और सदा खुश रहने के लिये राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।
चैक बाजार स्थित भारतीय स्टैट बैंक में दो दिन के लिये आयोजित की गई इस कार्यशाला में बीके पिंकी ने कुछ रमणीक और बौद्धिक एक्टिविटीज कराईं जिसका सभी ने लाभ लिया, इस दौरान अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये।
More Stories
तीन दिवसीय गहन योग तपस्या अनुभूति का आयोजन
“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” कार्यक्रम का आयोजन
अवधपुरी बच्चों का त्रिदिवसीय प्रोग्राम का आयोजन