Jamnipali-Korba
छत्तीसगढ में कोरबा के जामनी पाली में सात दिवसीय अनंत सुख अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें शुभारंभ अवसर पर बालको के पूर्व निदेशक पी.एन. शर्मा, सी.आई.एस.एफ. के कमांडेंट डॉ. नरेंद्र शाक्या, कोरबा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूकमणी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदू स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विद्या एवं बीके बिंदु मुख्य रूप से मौजूद थीं।
डायमंड जुबली भवन में आयोजित हुये इस शिविर में बीके हरिहर ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि सभी प्रकार की मानसिक बीमारियों को खत्म करने और आत्मा की सुशुप्त शक्तियों को जागृत करने का आधार राजयोग है, वहीं बीके रूकमणी ने परमपिता परमात्मा शिव के सत्य परिचय से सभी को अवगत कराया अंत में अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इसी क्रम में सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से आये बीके हेमंत ने स्वा पुरूषार्थ को तीव्र करने की युक्ति बताई जिसका संस्थान से जुडे लोगो ने भरपूर लाभ लिया।