Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के ज्ञान शिखर स्थित ब्रह्माकुमार ओम् प्रकाश भाईजी सभागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर से एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संजय दीक्षित, सम्पूर्ण डायग्नोस्टिक सेंटर की डॉयरेक्टर डॉ. साधना सोडानी, आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी, एम.वाय. हॉस्पिटल ब्लड बैंक के मैनेजर डॉ. अशोक यादव, विनायक नेत्रालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सोलंकी की विशेष मौजूदगी रही।
शिविर के शुभारम्भ पर.. अपनी शुभआशाएं व्यक्त करते हुए इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता ने कहा कि रक्तदान महादान है.. और यह वहीं कर सकता है.. जिसके अंदर मानव मात्र के प्रति परोपकार की भावना हो। वहीं अतिथियों ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की और अपने विचार साझा किए।
इस शिविर में डॉ. नीतिन अजमेरा एवं ब्लड बैंक एम.वाय. की टीम ने अपना अमूल्य सहयोग दिया, वहीं अंत में एम.वाय. हॉस्पिटल की ओर से बीके हेमलता को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।