March 21, 2025

PeaceNews

Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के ओम् शांति भवन स्थित ज्ञान शिखर द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारम्भ रायपुर से इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, भिलाई से संचालिका बीके आशा, उज्जैन से संचालिका बीके उषा तथा इंदौर से ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, शक्ति निकेतन छात्रावास की संचालिका बीके करुणा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनिता एवं बीके उषा ने अपने-अपने स्थानों पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ बीके बहनों ने अपनी शुभकामनाएं दी, वहीं रामबाग सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके छाया ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य बताए।