March 21, 2025

PeaceNews

Indore, Madhya Pradesh

इंदौर ज़ोन की अनुभवी विशिष्ट बहनों के द्वारा ज्ञानमंथन अनुभूति श्रृंखला साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत ज़ोन की अनुभवी बहनों के द्वारा ज्ञान वर्षा की जाएगी और योग से संबंधित विशेष विषय का गहराई से मनन चिंतन व स्पष्टीकरण कर उसकी अनुभूति कराई जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करूणा, भिलाई क्षेत्र की संचालिका बीके आशा, उज्जैन की संचालिका बीके उषा समेत अन्य वरिष्ठ बहनों ने दीप जलाकर किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की पहली श्रृंखला में बीक हेमलता ने ज्वालामुखी स्थिति विषय क्या है इस पर गहराई से प्रकाश डाला और योगाभ्यास कराया।