इंदौर ज़ोन की अनुभवी विशिष्ट बहनों के द्वारा ज्ञानमंथन अनुभूति श्रृंखला साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत ज़ोन की अनुभवी बहनों के द्वारा ज्ञान वर्षा की जाएगी और योग से संबंधित विशेष विषय का गहराई से मनन चिंतन व स्पष्टीकरण कर उसकी अनुभूति कराई जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करूणा, भिलाई क्षेत्र की संचालिका बीके आशा, उज्जैन की संचालिका बीके उषा समेत अन्य वरिष्ठ बहनों ने दीप जलाकर किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की पहली श्रृंखला में बीक हेमलता ने ज्वालामुखी स्थिति विषय क्या है इस पर गहराई से प्रकाश डाला और योगाभ्यास कराया।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा कार्यक्रम
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
श्रीमद् भागवत गीता का प्रथम सत्र भव्य आगाज