March 21, 2025

PeaceNews

Inauguration of New Rajyoga Center

परमात्मा द्वारा सिखाए जाने वाला राजयोग सर्वश्रेष्ठ ध्यानाभ्यास है ये बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने ग्वालियर के व्यापार मेले में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग मेडिटेशन सेंटर का शुभारंभ करते हुए कही। माया सिंह ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज नैतिक और आध्यात्मिकता के तौर पर मनुष्य की सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर राज्य सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष बालेंदु शुक्ल, मेला प्राधिकरण के सचिव शैलेंद्र मिश्रा, भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश, महाराजपुरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति समेत अन्य बहनों ने अपने विचार ज़ाहिर किए।
मेडिटेशन सेंटर पर आत्मा परमात्मा व कर्मों की गुह्य गति के बारे में बताने के साथ ही डाकू से राजयोगी बने पंचम सिंह की जीवन को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें उनके अतीत और वर्तमान को दिखाया गया है और बताया गया कि किस तरह से एक दुर्दांत डाकू अब संत का जीवन जी रहा है।