March 20, 2025

PeaceNews

Gwalior

ग्वालियर में शिपिंग एविएसन टूरिज्म प्रभाग द्वारा एयरपोर्ट, एयरफोर्स स्टेशन, आई.आई.टी.टी.एम कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय नं.2 में कार्यशालाओं का अयोजन किया गया. जिसमें मुंबई से आयी प्रभाग की सदस्या बीके प्राशांति, महाराजपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति, बीके गायत्री ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तनाव से मुक्त रहने की विधियॉ बताई. साथ ही मेरा देश मेरी शान, और उदय प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की अंत में सभी से राजयोग सीखने का आग्रह किया.

इसी क्रम में गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर पर बीके सदस्यों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कई युवा सदस्यों ने भाग लेकर कार्यशाला का लाभा लिया।