Dhamtari, Chhattisgarh
1 min read
धमतरी में यौगिक-जैविक कृषि करने वाले किसानों का सम्मान सेवाकेन्द्र पर किया। इस कार्यक्रम में विशेष उन किसानों का सम्मान किया गया.. जो पूर्ण रुप से शाश्वत यौगिक जैविक कृषि करते है और अपने खेत पर किसी भी प्रकार का रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग नहीं करते हैं तथा शुद्ध और सात्विक अन्न का उत्पादन करते हैं।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत की अध्यक्षा कांति सोनवानी, जनपद पंचायत कुरुद की अध्यक्षा शारदा साहू, छ.ग. किसान यूनियन के प्रांतीय संयोजक लीलाराम साहू, ज़िला पंचायत के सदस्य तारिणी चंद्राकर, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सरिता ने अपनी शुभकामनाएं दी।