Bina, Bhopal

मध्यप्रदेश में भोपाल के बीना में सत्यम्, शिवम् सुंदरम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें खुरई से आये अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सुमन श्रीवास्तव, माउंट आबू से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता, न्यायधीश विनोद शर्मा, कमलसिंग, रोहित कुमार, बीना मजदूर संघ के अध्यक्ष सुनील सिरौठिया, खुरई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके किरण, ललितपुर से आयीं बीके रेखा, बीके माया, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज मुख्य रूप से मौजूद थीं।
इसी क्रम में जेपी कंपनी में अधिकारियों के लिये सेल्फ एम्पावरमेंट विषय पर एवं पूज्य सिंधी पंचायत में संबंधों में मधुरता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीके गीता ने बताया कि जब हम सेल्फ को पहचानेगे तब भी अपने आपको सशक्त कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संबंधों को अच्छा बनाने के लिये हमारे अंदर निस्वार्थ प्रेम होना चाहिये।
इसके साथ ही न्यायधीशों व वकीलों के लिये पॉजीटिव थिंकिंग एंड इनर पावर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीके गीता ने बताया कि सुबह सोकर उठने के बाद समय हमारे परे दिन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है इस किये गये सकारात्मक विचार का पूरे दिनभर प्रभाव रहता है इसलिये हमें चाहिये कि सुबह से उठकर सकारात्मक विचार की रचना करें।
अंत में बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया।