Bhilai, Chhatisgarh

15 अगस्त के अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खबरों की ओर रूख करें तो ये खबर छत्तीसगढ़ के भिलाई से है जहां पीस ऑडिटोरियम द्वारा लाइट एंड साउंड से सुसज्जित मनोहारी श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने झांकी में सजे बाल गोपाल को झूला झूलाया और कहा कि नव विश्व के प्रथम राजकुमार श्रीकृष्ण नई सतयुगी पावन सुख की दुनिया में आ रहे हैं।