March 20, 2025

PeaceNews

Balod, Chhattisgarh

छत्तीसगढ के बालोद में सेवाकेंद्र पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केबिनेट मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,लेखराम टेकाम, लाल महेंद्र सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू,  भाजपा के जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, पूर्व विधायक, सेवाकेंद्र की बीके विजय लक्ष्मी, बीके सरिता एवं बीके लीला मुख्य रूप से उपस्थित थी।

इस अवसर पर बीके बहनों सभी आगन्तुकों से ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुये कहा कि यह वर्तमान समय विश्वनाथ ज्योति स्वरूप परमात्मा का पार्ट इस धरा पर चल है, वह अपने अलौकिक ज्ञान एवं राजयोग के माध्यम से फिरसे दैवीय सृष्ट्रि की स्थापना का महान कार्य कर रहे हैं, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।