छत्तीसगढ के बालोद में सेवाकेंद्र पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केबिनेट मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,लेखराम टेकाम, लाल महेंद्र सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू, भाजपा के जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, पूर्व विधायक, सेवाकेंद्र की बीके विजय लक्ष्मी, बीके सरिता एवं बीके लीला मुख्य रूप से उपस्थित थी।
इस अवसर पर बीके बहनों सभी आगन्तुकों से ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुये कहा कि यह वर्तमान समय विश्वनाथ ज्योति स्वरूप परमात्मा का पार्ट इस धरा पर चल है, वह अपने अलौकिक ज्ञान एवं राजयोग के माध्यम से फिरसे दैवीय सृष्ट्रि की स्थापना का महान कार्य कर रहे हैं, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।
More Stories
तीन दिवसीय गहन योग तपस्या अनुभूति का आयोजन
“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” कार्यक्रम का आयोजन
अवधपुरी बच्चों का त्रिदिवसीय प्रोग्राम का आयोजन