Ambikapur, Chhattisgarh

कृषि और ऋषि दोनों का एक ही काम है.. ऋषि भगवान को प्राप्त करने के लिये तपस्या करता है व कृषि मेहनत करने की तपस्या करता है और उनके मेहनत से ही आज हमारा देष समृद्ध हैं ये बात सरगुजा सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके विद्या ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर अंबिकापुर सेवाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही वहीं राष्ट्रीय पुरस्कृत से सम्मानित वृक्षमित्र एवं भारत कृषक समाज के अध्यक्ष ओ. पी. अग्रवाल, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के अध्यक्षता अधिष्ठाता वी. के. सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेष गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर. के. कुँअर और वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी डॉ. ज्योत्सना मिश्रा ने यौगिक और जैविक खेती द्वारा उत्तम खेती करने तथा विचारों की शुद्धता और राजयोग द्वारा मन को शक्तिशाली बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में कई किसानों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया और अतिथियों को भी ईश्वरीय सौगात भेंटकर बीके बहनों ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।