March 20, 2025

PeaceNews

Alirajpur, Madhya Pradesh

म.प्र. के अलीराजपुर सेवाकेंद्र द्वारा इंडिपेंडेंस डे के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति गीत रसधारा विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जयपुर से गायक रोहित कटारिया, माउंट आबू से कला एवं संस्कृति प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, बीके भानू, अहमदाबाद से बीके दामिनी, छत्तीसगढ़ से बीके युगरतन समेत कई प्रसिद्ध गायकों ने देशभक्ति के गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माधुरी, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके नारायाण समेत अन्य सदस्यों ने राष्ट्रवज लहराते हुए तिरंगे को सलामी दी।