Workshop on Stress Free Life

नेपाल में राजविराज के आचल प्रहरी कार्यालय में तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डी.एस.पी. चिरजीवी कोइराला, एस.एस.पी. बलराम पोडेल, इंस्पेक्टर रामसागर सिंह, सहायक इंस्पेक्टर आनंद चौधरी, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवती मुख्य रूप से उपस्थित थी।
कार्यशाला में बीके भगवान ने कहा कि जहॉ तनाव है वहॉ डर व चिंता है एवं मनोबल की कमी है और जिसमें मनोबल की कमी है उसका शारिरिक बल भी कम हो जाता है,वहीं चिरजीवरी कोइराला ने भी अपने विचार व्यक्त किये, इस दौरान कार्यशाला का लाभ अधिकारियों एवं प्रहरियों ने लिया।
ऐसे ही जिला जेल में कैदियों के लिये कर्मां की गुह्य गति विषय पर कार्यशाला हुई जिसमें बीके भगवान ने कहा कि काम, को्रध, लोभ, मोह ये व्यक्ति के दुश्मन हैं जिनके कारण ही जीवन में दुख है साथ ही उन्होंने आत्मा का ज्ञान देते हुये कहा कि आत्मा अजर, अमर, अविनाशी है उसे शस्त्रों से नहीं काटा जा सकता।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *