नेपाल के विराटनगर में आई हॉस्पिटल एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ हीलिंग एंड हैप्पीनेस विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुम्बई से आये कारपोरेट ट्रेनर प्रोफेशर बीके ई. वी. स्वामीनाथन ने कहा कि पाजीटिव थाट्स, पीस, प्योरिटी एवं ब्लेसिंग के आधार है वहीं नेगेटिव थाट्स ग्रीड, अटेचमेंट व ईगो के सोर्स हैं साथ ही उन्होंने राजयोग मेडीटेशन द्वारा हमेशा उमंग उत्साह में रहने की बात कही।
आई हास्पिटल के कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस कार्यशाला में हास्पिटल के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. लिली राजवंशी, सुपरवाईजर दीपेंद्र चौधरी ने कार्यशाला के पश्चात हुये अनुभव सबके साथ साझा किये वहीं कार्यशाला में डाक्टर्स, नर्सेस एवं स्टूडेंट्स सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता मौजूद थी।
अंत में बीके ई.वी. स्वामीनाथन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।