भारत के दिव्य धार्मिक त्यौहारों की लहर देश के साथ विदेश में भी छाई हुई है, लेस्टर के हारमनी हाउस में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतिया दीं, वही भारत के गुजरात से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भगवती ने पर्व के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला।
आगे इंटरनेशनल स्प्रीकर तथा स्प्रीचुअल एजुकेटर बीके गोपी ने गणेश जी के नाम, स्वरुप और गुणों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
वहीं कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में भारत में गुजरात स्थित आणंद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने सभी को कमेंट्री के माध्यम से राजयोग की अनुभूति भी कराई।