नेपाल के तुलसीपुर में आने वाली दिपावली के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यायधीश सुदर्शन भट्ट, प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक मीनमार लामाज्यू, वरिष्ठ गायिका कोमल ओली, ब्रहमाकुमारीज़ में राप्ती क्षेत्र की प्रभारी बी.के. गीता समेत अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समाज में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार – प्रसार करने पर सराहना की,वहीं बी.के. गीता ने कहा कि वर्तमान समय स्वयं भगवान अपने बच्चों में दैवीय गुणों की धारणा कर नई दुनिया के लायक बना रहे हैं, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।