The Art of Relaxing

कनाडा के एडमोंटन और कैलगरी स्थित सेवाकेंद्रो का बीके योगेश ने भ्रमण किया। योगेश ………..सेवाकेंद्र पर अपनी सेवाएं दे रहे थे उनके एडमोंटन सेवाकेंद्र आने पर द आर्ट ऑफ़ रिलैक्सिंग विषय पर पब्लिक प्रोग्रैम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिस तरह से ईश्वरीय ज्ञान व अनुभवों को सभी के साथ साझा किया उससे सभी प्रभावित हुए।
कनाडा के एडमोंटन और कैलगरी सेवाकेंद्र के स्थानों का बीके योगेश ने भ्रमण किया। उनके एडमोंटन सेवाकेंद्र आने पर द आर्ट ऑफ रिलैक्सिंग विषय पर पब्लिक प्रोग्रैम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिस तरह से ईश्वरीय ज्ञान व अनुभवों को सभी के साथ साझा किया उससे सभी प्रभावित हुए।
वहीं सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यशाला में उन्होंने सदस्यों को सही दिशा में प्रयास कर स्प परिवर्तन करने की कला सिखाई।
इसके साथ ही कैलगरी सेवाकेंद्र पर भी ब्रह्माकुमारीज़ में टर्की के डायरेक्टर और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के ट्रेनर बीके योगेश ने स्प्रिचुअल इंटेलिजेंस और सेल्फ अवेयरनेस एण्ड मेडिटेशन थीम पर चर्चा की साथ ही युवाओं से भी राजयोग को अपने जीवन में शामिल कर उससे जीवन की हर समस्याओं का समाधान पाने का आहवान किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *