ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इंडियन कंसूलेट, इंडियन कल्चरल सेंटर और ब्रह्माकुमारीज द्वारा राजयोगा इनर पावर एण्ड इनर पीस विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कंसूलेट जनरल मिस्टर वानलावाला, एमएलए डेविड र्क्लाक, ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके चार्ली हॉग, इनर स्पेस सेंटर से बीके मोरनी मुख्य रूप से शामिल रहीं।
इनर पावर और इनर पीस को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस इवेंट में बीके किम ने ओपेरा सिंगर हैदर ली के साथ हठ योग का प्रदर्शन किया व भारतीय मंत्रों का उच्चारण किया बीके अमी ने राजयोग पर पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जिसके द्वारा लोगों को राजयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई अंत में इनर स्पेस सेंटर की बीके आशा ने सभी को शुभकामनाएं दी व उपस्थित अतिथियों ने राजयोग को अपने डेली रूटीन में शामिल करने का आहवान किया।