मिज़ूरी के सेंट लूइस सेवाकेंद्र पर एक शाम शिव पिता के नाम विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सेंटर से जुड़े लोगो ने उमंग उत्साह से भाग लिया | बच्चों ने इस दौरान सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां द्वारा निराकार परमपिता परमात्मा शिव की महिमा की वहीं बीके प्रिया ने सभी परमात्मा शिव के अवतरण और उनके कर्तव्यों से जुड़ी कई जानकारियां दी | अंत में सभी को बीके प्रिया ने ईश्वरीय प्रसाद भी दिया।