फ्लोरिडा सेंटर पर हर वर्ग के लोगों के लिए कई दिन तक अलग अलग टॉपिक्स पर स्प्रीच्युअल वर्कशॉप की गयी यहां ब्रह्माकुमारीज से जुडे सदस्यों जिनमें बीके अमर, बोस्टन से बीके सोनी, नॉर्थ कैरोलिना से बीके ऐली, मियामी से बीके एलैक्स ने कई टॉपिक्स पर जिसमें लव एंड अदर्स मैटर्स, ए टाइम टू बी प्रेसेंट, बिंग देयर नाउ, वर्ल्ड पीस मेडिटेशन, नोइंग माइ इनर वर्ल्ड जैसे टॉपिक्स शामिल रहे। यहां सभी को स्प्रीच्युअल क्वालिटीज और वर्च्यूज के बारे में बताया गया साथ ही गाइडेड मेडिटेशन भी कराया गया जिसका सभी ने भरपूर लाभ लिया।