चाईना के गांगज़ो में हीलिंग पॉवर ऑफ मेडिटेशन एण्ड इमोश्नल इंटेलीजेन्स विषय पर बड़े पैमाने में पब्लिक वेलफेयर कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्प्रिचुअल रीसर्च एण्ड हीलिंग सेन्टर ने ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया, जहाँ चाईना में संस्थान की राजयोग शिक्षिका बीके सपना ने शिरकत की।
यह कैम्प साउथ चाईना के गुएंगजंग की 3 मेन सिटिज़ में भी आयोजित किया गया था, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की। गांगज़ो में हीलिंग पॉवर ऑफ मेडिटेशन में 1500 लोगों ने शिकरत की। तो शेनज़ेन में इमोश्नल एण्ड स्प्रीचुअल इंटेलिजेन्स में 1300 लोगों ने भाग लिया। वहीं फोशन में मेडिटेशन एण्ड इनर स्ट्रेंथ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में 1200 लोग मौजूद हुए।
गांगज़ो में आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोगों को आध्यात्मिक संदेश देने का यह एक शानदार मौका था।