Mon. Oct 2nd, 2023

Samrong, Thailand

थाईलैंड के समरॉन्ग स्थित आदित्य बिड़ला केमिकल्स लिमिटेड में ‘‘एंगेजिंग हर्ट्स एंड माइंड्स‘‘ विषय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजनं हुआ जिसे कनाडा से बीके जुडी जॉनसन द्वारा संबोधित किया गया. विशेष सी.इ.ओ और अधिकारीयों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में लेक्चर, प्रेसेंटेशन, एक्सरसाइज, मेडिटेशन सेशन जैसी कई गतिविधियाँ भी शामिल थी।

बीके जुडी ने अपने वक्तव्य में बताया की कैसे वर्तमान समय कॉर्पोरेशन में आईक्यू और ईक्यू लेवल का स्थर बोहोत ज्यादा होने से इसका एसक्यू माना (आध्यात्मिक भाव) पर गहरा असर हो रहा है आगे बीके ला ने ब्रह्माकुमारीज का संक्षिप्त परिचय दिया और दुनिया में शांति की महत्ता पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *