Returning to the Essence

मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में रिटरनिंग टू द एसेंस विषय पर सेकेंड इंटरनेशनल चाइनीज़ रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिसमें चेन्नई में तिरूवन्नामलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा, चीन की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके चेन, सिंगापुर से आए बीके लेछू और बीके पेरू समेत अनेक सदस्यों ने इसका उद्घाटन किया।
इस रिट्रीट में क्लासेस, पैनल डिस्कशन, इंटरव्यू, क्रिएटिव मेडिटेशन का आयोजन किया गया जिसका प्रतिभागियों ने लाभ लिया वहीं रिटर्निंग टू एसेंस के महत्व को समझा।
इस दौरान मूनकेक फेस्टिवल सेलिब्रेशन भी किया गया जिसमें बीके उमा समेत स्थानीय सदस्यों ने कल्चरल परफॉर्मेंस का आनंद लिया व संगठन में योगाभ्यास किया इस पूरे रिट्रीट में मलेशिया, चीन और सिंगापुर के सदस्यों ने हिस्सा लिया और जीवन को सुंदर तरीके से जीने के लिए प्रोत्साहित हुए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *