Retreat for entrepreneurs and leaders held at Villa de Liva

कोलंबिया में एंटरप्रीन्योर्स और लीडर्स के लिए विला दे लैय्वा में रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिसमें बीके केन मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं बोगोटा के इएल नोगल क्लब में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस कॉन्फ्रेंस में बीके केन द्वारा लिखित द कैरोसल ऑफ टाइम बुक को लॉन्च किया गया।
वहीं ईएल एस्पैक्टेडर न्यूजपेपर एवं कैराकॉल रेडियो में बीके केन ने अपने इंटरव्यू में स्प्रीच्युएलिटी की जीवन में अहम भूमिका बताई। वहीं कंडीनामारका गर्वनरेट के प्लानिंग सेक्रेटरी और कुछ स्टाफ मैंबर्स से मुलाकात कर स्प्रीच्युअल नॉलेज डिस्कस की। ऐसे ही सेंटर पर भी आयोजित संस्था के सदस्यों के लिए स्प्रीच्युएल वर्कशॉप में भी बीके केन उपस्थित रहे।
ऐसे ही कोलंबिया के कैली में दि इम्पैक्ट ऑफ फॉरगिवनैस इन टाइम ऑफ क्राइसिस विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में सिस्टर हेमलता को इनवाइट किया गया। इस इवेंट में लगभग 2 हजार से भी अधिक लोग मौजूद रहे। वहीं मैडेलिन और बोगोटा में बीके हेमलता ने पब्लिक लेक्चर्स किए जहां उन्होंने स्प्रीच्युएलिटी को ही हर समस्या का साधन बताया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *