नेपाल के बुटवल में सुखमय एवं स्वस्थ्य जीवन के लिये राजयोग मेडीटेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें मेयर शिव प्रसाद सुबेदी, लुबिनी जोन हास्पिटल के मेडीकल सुपरिंडेंट कृष्णा खनाल, सीनीयर डॉक्टर विष्णु शर्मा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके नारायण समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ग्लोबल पीस रिट्रीट सेंटर में आयोजित हुये इस शिविर में आये लोगों को राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताते हुये बीके कमला ने कहा कि जिस प्राकर हम मोबाइल को चार्ज करते हैं उसी प्रकार हमें अपने को परमात्मा पिता की याद से चार्ज करना है क्योंकि एक परमात्मा शिव ही सर्व शक्तियों का स्त्रोत है, वहीं शिव प्रसाद सुबेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।