श्रीलंका के पुत्तलम हिन्दु महासभा में भारत का प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन लगाया गया। ब्रह्माकुमारीज़ देहीवाला सेन्टर द्वारा आयोजित इस 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ पुत्तलम की राज्यपाल अमारा पियासीली रत्नायके, बुद्धिस्ट मोंक, पुत्तलम हिन्दु टेम्पल के हिन्दु प्रीस्ट तथा पुत्तलम पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दीप जलाकर किया।
उद्घाटन के पश्चात् सभी मेहमानों ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए तथा आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जहाँ बीके श्रीमा मुनासिन्हे ने उन्हें परमपिता परमात्मा शिव का सत्य परिचय दिया और राजयोगा मेडिटेशन की जानकारी दी। इस दौरान सभी उपस्थित अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।
12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने ग्रैण्ड मोस्क के अध्यक्ष अब्दुल जनाब, फोरमर म्युनिसिपल मेंबर अलि सुबरी, सेन्ट मैरी‘स महाविद्यालय के प्रसिंपल सिस्टर मकिल्दा लगारस तथा अन्य कई प्रख्यात लोगों ने भी शिरकत की।
पुत्तलम के मुख्यमंत्री दर्मासिरि दसानायके, स्टेट मिनिस्टर ऑफ इरीगेशन पलीथा रंगे बंदारा, एम.पी सनाथ निसंथा परेरा ने भी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए तथा आध्यात्मिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस विज़िट के दौरान मुख्य अतिथियों ने योग फायर में प्रतिज्ञा ली और मेडिटेशन रूम में डीप साईलेंस का अनुभव किया।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन पुत्तलम ज़िले में रैली नकालकर किया गया, जहाँ ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सदस्यों, स्थानीय लोगों तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर परमात्मा शिव के अवतरण का दिव्य संदेश दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 5500 से अधिक लोगों को लाभ मिला।