लॉस एंजेलिस में ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से की गई। इस मौके पर सिंगर राइम ने प्रभुप्रेम के गीत गाए।
सेंटर कॉर्डिनेटर बीके गीता ने संस्थान के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में बताया। और लगुना बीच से आयी बीके लीज़ा ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि किस तरह के ब्रह्मा बाबा के व्यक्तित्व व उनकी शिक्षाओं ने कैसे उनके जीवन में परिवर्तन लाया है। वहीं बी.के. क्रिस्टीना ने कमेंट्री द्वारा मेडिटेशन कराया।