Pollution Free Planet

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सम्मेलन के तीसरे चरण की बैठक केन्या की राजधानी नैरोबी में हुई…….इसका शुभारंभ एनवायरमेंट ऐसम्बली के प्रेसिडेंट एडगर गुटियरेज़ एस्प्लेटा ने किया था….जिसका विषय ‘प्रदूषण मुक्त ग्रह की ओर’ था……इस सम्मेलन में फेथ बेस्ड ऑर्गनाइजेशन को भी आमंत्रित किया गया था……जिसमें बीके प्रतिभा ने ब्रह्माकुमारीज़ संसथान से प्रतिनिधित्व किया था।
सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहिम और इंडियन हाई कमिश्नर सुचित्रा दुराई से बीके प्रतिभा की मुलाकात हुई….मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में संस्थान द्वारा बनाये गये ‘इंडिया वन’ सोलार थर्मल पॉवर प्लांट की जानकारी दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *