नेपाल के पोखरा में संगम टोल विकास संस्था और ब्रह्माकुमारीज़ कुंडहर सेवाकेंद्र के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय सकारात्मक चिंतन की कला प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें पश्चिम नेपाल की निदेशिका बीके परिणीता, लेखनाथ महानगरपालिका के वार्ड नं. 13 के अध्यक्ष दर्शन लामा, संगम टोल विकास संस्था के अध्यक्ष बहादुर गुरू, समाजसेवी घनश्याम बराल, नमूना टोल के अध्यक्ष शेरकाजी गुरू, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अप्सरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कुंडहर सेवाकेंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दमौली से आए राजयोग शिक्षक बीके राजू खडका ने राजयोग का महत्व बतातें हुए कहा कि अगर हम राजयोग का रोजाना अभ्यास करें तो धीरे धीरे हमारे अंदर व्यवहार करने की कला, विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कला, नेतृत्व करने की कला स्वतः ही विकसित हो जाती है, वहीं दर्शन लामा ने कहा कि आज समाज में व्याप्त विकृतियों को हटाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए।