यूके में ब्रह्माकुमारीज़ और Just This Day के बीच दस साल के सहयोग को दर्शाने के लिए ग्लोबल कार्पोरेशन हाउस में Points of Light – An Inward Turn पर सम्मेलन का आयोजन किया गया…..जिसमें Just This Day के फाउंडर Liz Edmunds ने सम्मेलन में मौजूद 150 लोगो का स्वागत किया
सम्मेलन की शुरूआत में ब्रह्माकुमारीज़ में यूरोप की निदेशिका बीके जयंति ने ओम् शांति का अर्थ स्पष्ट किया……और बार्न में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीओपी – 23 में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की गयी भागदारी से भी अवगत कराया इसके पश्चात् सिस्टर मौरीन ने पैनालिस्ट के तौर पर School of Economic Science ds Senior Tutor Jermy Sinclair, World Community of Christian Meditation ds Director Father Laurence Freeman, Faith Based Mental Health Charity….. Inspirited Mind ls Salina Ahmed, Global Retreat Centre से Mina Karawadra को उनके जीवन में Point of light द्वारा मिली मदद को शेयर करने के लिए स्टेज पर आंमत्रित किया………. जिनसे सिस्टर मौरिन ने कई प्रश्न पूछे गये जिनका उन्होंने बहुत ही रोचक और खूबसूरत उत्तर दिये……
एकबार फिर सिस्टर जयंति ने स्टेज वापसी की और कहा कि हम सबके अलग अलग बैकग्राउण्ड से होने के बावजूद भी हम सभी का रास्ता भी एक है……..साथ ही हमारी विचारधारा में कितना सामंजस्य है…..और बताया कि हम सभी BKs गॉड को सृष्टी रूपी वृक्ष के बीज के रूप में मानते हैं, जिससे अनेक धर्मो की branches निकली हैं लेकिन सभी एक बीज में वापस आती हैं इस सुंदर, शक्तिशाली और प्रेरणादायी सम्मेलन का समापन ब्लैसिंग और गिफ्ट के साथ हुआ