Opening ceremony of public awareness rally by Health minister Mr. Gagam Thapa

Opening ceremony of public awareness rally by Health minister Mr. Gagam Thapa organised by Arbuda Rog Nivaran Sanstha (Arbuda Disease Prevention Organisation) in Nepal, Brahma Kumaris on its participation called to adopt Rajyoga

नेपाल के काठमांडु में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नेपाल अर्बुद रोग निवारण संस्था ने एक विशेष जनचेतना रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री गगन थापा ने रिबन काटकर किया। इस रैली में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्थ्यों समेत कई स्कूल कॉलेज के बच्चों ने उमंग उत्साह से सहभागिता की।

एंकरमौके पर स्वास्थ्य मंत्री गगन थापा ने कहा कि इस कार्य को पूर्ण रूप देने के लिए नेपाल सरकार कार्य कर रही है। साथ ही ब्रह्माकुमारीज से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कुसुम ने कहा कि आज कई लोग तनाव फैशन के कारण व्यसन करते हैं जिसे राजयोग के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है, वहीं युवाओं ने भी व्यसन छोड़ने का संकल्प कराया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *