Nigeria

ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय इन दिनों नाईजीरिया प्रवास पर है। बीके मृत्युंजय ने लागोस में नाईजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति जनरल बाबा ओलुसेगुन ओबासांजो से मुलाकात की. ईश्वरीय सेवाओं की जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल समिट कम एक्सपो‘ प्रोग्राम के लिए आमंत्रित भी किया. इस मौके पर ब्रह्माकुमारिज के शिक्ष्या प्रभाग की कार्यकारी सदस्य बीके सुप्रिया, लेगोस की सेंटर इंचार्ज बीके गोवथामी भी मौजूद रही.
इससे पूर्व दिल्ली में बीके मृत्युंजय ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन डॉ. हर्षवर्धन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र मुलाकत की तथा उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया. इस मौके पर शिक्षा प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके सुमन समेत कई लोग उपस्थित थे।