अमेरिका में उच्च गुणवत्ता और कम लागत में जेनरिक दवाओं का निर्माण और वितरण करने वाली एसेंट फार्मास्यूटिकल्स इनकॉर्पोरेटेड कम्पनी ने न्यूयॉर्क स्थित अपने कार्यालय में नई सुविधाएं प्रदान करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके रिबन कटिंग समारोह में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्यंजय, दिल्ली पांडव भवन सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके पुष्पा, एल्बनी स्थित पीस विलेज रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके कला को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया।
इस समारोह के दौरान कम्पनी के अधिकारीओं व कर्मचारियों के लिए एक अध्यात्मिक सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें बीके मृत्युंजय ने भारत में हेटरो ग्रुप और यूएसए में एसेंट फार्मास्यूटिकल्स इनकॉर्पोरेटेड के सीएमडी डॉ. बी.पी.एस रेड्डी को अपने फैमली मेंबर्स और कर्मचारियों को सदैव समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए बधाई दी वहीं बीके पुष्पा और बीके कला ने सभी को अध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन टेक्निक से अवगत कराया अंत में बीके सदस्यों ने डॉ. बी.पी.एस रेड्डी समेत कई अधिकारियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।