नेपाल में बीरगंज के स्थानीय सेवाकेंद्र समेत अनेक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रवीना ने बताया कि रक्षा बंधन साल में केवल एक दिन बनाने वाला पर्व नहीं है, बल्कि हमेशा के लिए विकारो को त्यागकर, कमल पुष्प समान पवित्र जीवन व्यतीत करने की शिक्षा देने वाला पर्व है।
जिला प्रहरी कार्यालय, सुधार गृह, मानव सेवा आश्रम समेत कई स्थानो में आयोजित इन कार्यक्रमो में बीके रवीना ने पर्व का महत्व बताने के साथ-साथ दुख व अशांति भरे जीवन जीने के बजाय, राजयोग के अभ्यास द्वारा परमात्मा शिव से शक्तियां लेकर पवित्र व उच्च जीवन जीने की अपील की।