Nepal

इसी क्रम में नेपाल में उदयपुर के कई स्थानों में “नैतिक-शिक्षा का महत्व” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयेाग प्रशिक्षक बी.के. भगवान ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है अंधकार से प्रकाश की ओर जाना साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीवन एक वृक्ष के समान है जिसमें नम्रता, धैर्यता एवं मिठास जैसे गुण होना आवश्यक है।
ऐसे ही सेवाकेंद्र पर नारी सशक्तिकरण एवं तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें बी.के. भगवान ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि बीती हुई बातों को याद करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है इसलिये हमें बीती हुई बातों को याद नहीं करना चाहिये।
इस दौरान राजविराज सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. भगवती एवं अन्य बी.के. सदस्यों समेत अनेक महिलायें मौजूद थी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *